Jaunpur news रोडवेज की रेस में मच गया हाहाकार: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पलटने से हाईवे पर घंटों जाम
रोडवेज की रेस में मच गया हाहाकार: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पलटने से हाईवे पर घंटों जाम
जौनपुर मड़ियाहूं।–मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश में नवोदय विद्यालय के सामने पलट गया। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के मुताबिक यूपी 62-टी-4828 नंबर का ट्रक जमालापुर से रोडवेज बस के साथ रेस लगा रहा था। जैसे ही ट्रक मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सीर स्थित रामनगर मोड़ पर पहुंचा, उसी दौरान हाईवे पर चढ़ रहे बाइक सवार को उसने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार अभय राज यादव (32) पुत्र लालमन यादव और रोहित यादव (26) पुत्र दीनानाथ, निवासी कुत्तुपुर, गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर तेजी से भागने लगा, लेकिन सेऊर स्थित नवोदय विद्यालय के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। दुर्घटना के बाद चालक व खलासी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत जाम हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने ट्रक के कागजात के आधार पर मालिक को घटना की जानकारी दे दी है।
वहीं, ग्रामीणों की मदद से घायल दोनों युवकों को मड़ियाहूं स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
