Jaunpur news गहनों के बजाय सुरक्षा के लिए रखे पहले हथियार, मुरली पाल
गहनों के बजाय सुरक्षा के लिए रखे पहले हथियार, मुरली पाल
हिंदुओं को संगठित होना ही पड़ेगा — क्षेत्र प्रचारक पूर्वी क्षेत्र
आह्वान, हिंदू परिवार में आबादी बढ़ाने की सबसे अधिक जरूरत
शाहगंज, जौनपुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने कहा कि हिन्दुओ को संगठित होना ही पडेगा।
हमें अपने समाज की बहन बेटियों को सामाजिक तौर पर मजबूत बनाने की बेहद जरूरत है ।
वरना एक दिन इतनी बड़ी समस्या खड़ी होगी कि हम अपने समाज की बहन बेटियों की सुरक्षा चाह करके भी नहीं कर पाएंगे।
वह शुक्रवार को मनकामेश्वर मंदिर कोपा प्रांगण में हिन्दु सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाज को जागृत कर रहे थे।
उन्होने कहा कि जब तक हिन्दु संगठित नही रहेगा तब तक देश मजबूत नही रहेगा। हिन्दुओ को अपने परिवार की महिलाओं को आभूषण बाद में खरीदे, पहले लोहे एक औजार अपनी सुरक्षा के लिए रखना होगा नही तो हम आप लोग पीछे रह जाएगे। हिंदू समाज की कम होती आबादी चिंता का विषय बन गया है । इसलिए हमें सबसे पहले अपनी आबादी को बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होने कहा कि हिन्दु भाई मतदान कही करे हम नही रोक रहे हैं मतदान देश की सुरक्षा व हिन्दुओ की सुरक्षा के हित को देखते ही करे। उन्होने कहा कि बच्चो को संस्कार दे और अच्छी शिक्षा जरूर दिलवाए।उन्होने कहा कि महापुरूषो के आदर्श को सभी लोग अपनाए।अपने क्षेत्र मे अगर ईषाई मशीनरिया कही हाबी हो तो उनको भगा कर छोडे।
कार्यक्रम के पहले मां भारती के चित्र पर मुख्य अतिथि ने पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश सिंह व संचालन ह्दय नारायण तिवारी ने किया।इस दौरान प्रांत प्रचारक मुरली पाल , विभाग प्रचारक रजत , जिला प्रचारक अमरजीत जी ,भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, शिक्षक संघ नेता रमेश सिंह, पूर्व प्रचारक राज बहादुर सिंह , खंड कार्यवाह अखिलेश जी ,प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी , प्रमुख प्रतिनिधि सोधी अजय सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रतिमा तिवारी , तारा प्रणय तिवारी ,भीम सिह अंगद वर्मा,मोनू तिवारी ,अंकित सिंह ,बब्बू सिंह, संतोष मिश्र अन्य शामिल रहे।
