December 10, 2025

Jaunpur news जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की अहम बैठक, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

Share

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों संग की अहम बैठक, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों और प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण और शिक्षक/स्नातक मतदाता सूची संशोधन से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बूथों पर शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है, वहां 12 दिसंबर 2025 को बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक कराई जाएगी। इस बैठक में तीन प्रारूपों में आवश्यक सूचनाएं तैयार की जाएंगी। इसके साथ ही बीएलओ द्वारा बीएलए को एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ (एएसडी) मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक की पूरी कार्यवाही तैयार कर बीएलओ एप पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने सभी ईआरओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक बूथ पर बैठक समय से संपन्न हो।

शिक्षक/स्नातक नामावली पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि 2 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक दावा व आपत्तियां ली जा रही हैं। जिन योग्य मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज नहीं है, वे प्रपत्र 18 और 19 के माध्यम से नया दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही आलेख्य प्रकाशन तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रपत्र 18 और 19 उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया गया कि वे इन्हें अपने संबंधित ब्लॉकों में खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से जमा करा सकते हैं।

बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, बीएसपी के चंद्रेश भारती, बीजेपी के स्कंद कुमार पटेल, यादवेंद्र मिश्रा, रविंद्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार मौर्य मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author