Jaunpur news तेज़ रफ़्तार का कहर: स्कूल बस से भिड़ी बाइक, छोटे भाई की मौत, बड़ा गंभीर
तेज़ रफ़्तार का कहर: स्कूल बस से भिड़ी बाइक, छोटे भाई की मौत, बड़ा गंभीर
जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार बाइक एक स्कूल बस से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार दो भाइयों में से छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
फैजाबाद जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अरुण यादव (24) अपने छोटे भाई सूरज यादव (17) के साथ किसी कार्य से वाराणसी जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की गति काफी अधिक थी। इसी दौरान हौज टोलप्लाज़ा स्थित शहर जाने वाले कट-पॉइंट पर एक स्कूल बस मुड़कर शहर की ओर जा रही थी। बस लगभग पूरी तरह कट पार कर चुकी थी कि तभी तेज गति से आ रहे अरुण ने बाइक सहित बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक का अगला हिस्सा सॉकर सहित टूटा हुआ बस में धंस गया। हादसे के बाद दोनों भाई दूर जाकर गिर पड़े और बेहोश हो गए। आसपास मौजूद लोग तत्काल उन्हें हौज ट्रॉमा सेंटर ले गए। पुलिस भी कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुँच गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सूरज यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अरुण की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पुलिस ने अरुण के मोबाइल के आधार पर परिजनों को दे दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।
