December 10, 2025

Jaunpur news सीएम योगी कल जौनपुर में — सुरक्षा चाक-चौबंद, व्यवस्थाओं को अधिकारियों ने दिया अंतिम रूप

Share

सीएम योगी आज जौनपुर में — सुरक्षा चाक-चौबंद, व्यवस्थाओं को अधिकारियों ने दिया अंतिम रूप

जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समसपुर पनियरिया और भकुरा गांव में प्रशासन ने युद्धस्तर पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया है। मुख्यमंत्री के राजकीय हेलीकॉप्टर उतरने के लिए भकुरा गांव के उत्तर-पूर्वा स्थित हेलीपैड का विस्तार किया गया, जिसमें ज़मीन समतलीकरण, बेरिंग कटिंग और सुरक्षा घेरा मजबूत करने का काम देर रात तक जारी रहा। हेलीपैड से लेकर मंत्री के आवास तक संपूर्ण रास्ते पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की फ्लीट के रिहर्सल के दौरान सुरक्षा, रूट प्लान और आगमन-प्रस्थान की पूरी रूपरेखा को पुख्ता किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:25 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से भकुरा स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से समसपुर पनियरिया गांव जाकर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीशचंद्र यादव के पिता स्व. सवधु यादव को श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री लगभग 20 मिनट तक परिजनों के बीच रहकर संवेदना व्यक्त करेंगे। इस दौरान मिलने वालों की सूची भी प्रशासन ने तय कर दी है, जिसमें विधायक, जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं, जबकि अन्य लोगों को सुरक्षा दायरे के बाहर रखा जाएगा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:45 बजे पुनः हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से लगभग 11:50 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरेंगे। पूरे दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय कर दिया गया है तथा पुलिस बल हर स्थान पर मुस्तैद है।

About Author