Jaunpur news प्रतिभाओं को सिर्फ उचित मंच मिलने की जरूरत, प्रो आर बी कमल
प्रतिभाओं को सिर्फ उचित मंच मिलने की जरूरत, प्रो आर बी कमल
मेडिकल कालेज के वार्षिकोत्सव प्रवाह का भव्य सम्मान
जौनपुर। राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो आरबी कमल ने कहां की प्रतिभाएं कभी किसी की मोहताज नहीं होती। वह अपने सर्वोच्च प्रदर्शन को सही समय पर प्रदर्शित जरूर करती है। बस जरूरत है उन्हें बेहतर मंच मिलने की।
वह मंगलवार को उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज परिसर में
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने इस समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी व स्पोर्ट कमेटी के सभी परिश्रमी सदस्यों व समारोह के नोडल अधिकारी को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए मेडल एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस महोत्सव ने छात्रों की प्रतिभा, अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना को नए रूप में स्थापित किया हैं । आयोजन समिति एवं सभी सहयोगी सदस्यों ने जिस समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है।”
सांस्कृतिक कार्यक्रम की नोडल डॉ पूजा पाठक, स्पोर्ट कमेटी के नोडल डॉ आदर्श यादव, प्रवाह 2025 के नोडल डॉ मुदित चौहान द्वारा सम्मान समारोह पर सभी अतिथियों, समितियों, सहभागियों एवं समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस वार्षिक महोत्सव का आयोजन वेंकटेश ग्रुप के हीरो हुंडई तथा कल्याण ज्वेलर्स के सहयोग से सम्भव हो पाया। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर्स का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग ने इस महोत्सव को और भव्य, सुव्यवस्थित तथा यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अंत में महाविद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं, भागीदारी करने वाले छात्रों तथा सहयोगी संस्थाओं को हार्दिक बधाई देते हुए इस महोत्सव को और अधिक व्यापक एवं समृद्ध बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
बाक्स
समारोह में ये भी रहे मौजूद
जौनपुर। इस समारोह में उप प्रधानाचार्य प्रो आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो एए जाफरी, स्पोर्ट कमेटी अध्यक्ष, प्रो उमेश सरोज, डा मुदित चौहान, डा पूजा पाठक,-डा आदर्श यादव, डॉ विनोद कुमार, डॉ सीबीएस कर्नल पटेल, डा अनुज सिंह, डा चन्द्रभान, डा आशुतोष सिंह,डॉ नवीन सिंह, डा संजीव यादव, डा पंकज अन्य उपस्थित रहें।
