December 9, 2025

Jaunpur news नैतिक शिक्षा से युवाओं को मिलेगी नई दिशा, भगवान

Share

नैतिक शिक्षा से युवाओं को मिलेगी नई दिशा, भगवान

नैतिक शिक्षा से चरित्रवान और सशक्त युवा विषय पर हुई संगोष्ठी

शाहगंज, जौनपुर ।
क्षेत्र के सर सैयद अहमद इंटर कालेज में ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नैतिक शिक्षा से चरित्रवान और सशक्त युवा विषय पर मंगलवार को कार्यशाला आयोजित हुई।
जिसमें विश्वविद्यालय मुख्यालय राजस्थान के माउंट आबू से आयें भगवान भाई ने कहा कि भौतिक शिक्षा से हम रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन परिवार, समाज, कार्यस्थल में परेशानी या चुनौती का मुकाबला नहीं कर सकते है | युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करके डॉक्टर, इंजीनियर बनकर धनोपार्जन कर सुख-सुविधा युक्त जीवन निर्वाह करना चाहते हैं। परंतु जब उनका उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाता तो उनका मन असंतुष्ट हो उठता है और मानसिक संतुलन गड़बड़ा जाता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य हैं चरित्र का निर्माण करना, असत्य से सत्य की ओर ले जाना, बंधन से मुक्ति की ओर जाना लेकिन आज की शिक्षा भौतिकता की ओर ले जा रही है।भौतिक शिक्षा से भौतिकता की प्राप्ति होती है और नैतिक शिक्षा से चरित्र बनता है। इसलिए वर्तमान के समय प्रमाण भौतिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है ।
इस दौरान स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके अनिता बहन ने कहा कि नैतिक गुणों के बल पर ही मनुष्य वंदनीय बनता है। सारी दुनिया में नैतिकता अर्थात सच्चरित्रता के बल पर ही धन-दौलत, सुख और वैभव की नींव खड़ी है।
प्रधानाध्यापक मोहम्मद शाहिद नईम ने कहा कि नैतिक शिक्षा के अभाव के कारण ही आज जगत में अनुशासनहीनता, अपराध, नशा-व्यसन, क्रोध, झगड़े आपसी मन मुटाव बढ़ता जा रहा है। स्थानीय ब्रह्माकुमारीज की राजयोग शिक्षिका बीके समिता बहन ने संस्था का परिचय दिया।
कार्यक्रम में मिर्जा जरियाब बेग, मोहम्मद असद, आनंद सिंह, शिशिर कुमार यादव, अरशद अली, मो सिराज, मो अहसन, मो नियाज़ी, इफ्तिखार खान, बीके संतोष भाई, बीके गणेश, दयाराम, सोमनाथ, श्याम नारायण भाई, राम विलास समेत कालेज के अध्यापक स्टाफ छात्र मौजूद रहे।

About Author