Jaunpur news औषधि निरीक्षक ने दुकान के बाहर चस्पा कराया नोटिस
इंद्रजीत सिंह मौर्य रिपोर्ट

औषधि निरीक्षक ने दुकान के बाहर चस्पा कराया नोटिस
जौनपुर। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेकर मौके पर संचालित न करने और ड्रग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले छोटे-बड़े सभी दुकानदारों के खिलाफ अब विभाग ने सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
शासन के विशेष निर्देश पर बेहद ही गुप्त तरीके से शुरू की गई इस जांच पड़ताल में खामी मिलने पर संबंधित लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा फर्म के संचालक के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की रणनीति बन रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने मंगलवार को ऐसे ही आधा दर्जन लाइसेंस धारकों के नाम और पते तथा उनके द्वारा दर्शाए गए प्रतिष्ठान के संबंध में मौके पर जाकर सत्यापन किया, पहला मामला एसेल फार्मा उमरपुर हरिबंधनपुर दुकान संचालित नहीं पाई गई ।
पास पड़ोस के लोगों ने बताया इस दुकान का शटर कभी कभी खुलता है यह लंबे समय से बंद चल रही है।
ऐसी ही बड़ी खामी अंशिका मेडिकल स्टोर उमरपुर हरिबंधनपुर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के टीम को मिली।
इसे ड्रग लाइसेंस के नियमों की घोर लापरवाही बताते हुए जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने संबंधित फर्म संचालक को दुकान के बाहर नोटिस चस्पा करके तीन दिनों में अपने सभी प्रपत्र अभिलेख कार्यालय में दिखाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि अगर नोटिस का जवाब सही समय पर नहीं दिया गया तो संबंधित का लाइसेंस निरस्त कर कार्रवाई की जाएगी।
बाक्स
शिकायतों के निस्तारण में आई तेजी
जौनपुर। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद के औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा आईजीआरएस का निस्तारण गुणवत्तापरक एवं शिकायतकर्ता को संतुष्टि के साथ कि जाती है।
इसका प्रत्यक्ष प्रमाण मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत के क्रम में गोधना जंघई रोड स्टिथ मेडिकल – संजय मेडिकल स्टोर का अधिकारियों के दस्ते ने निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायतकर्ता को बुलाया गया और शिकायत के सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समस्त बिन्दुओं का निस्तारण गुणवत्तपूर्ण किया गया।
इस के साथ ही जिले के मछलीशहर स्थित श्री महादेव मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान फर्म संचालक द्वारा विक्रय अभिलेख जारी नहीं किया जा रहा था। शेड्यूल एच रजिस्टर मौके पर तैयार नहीं पाया गया । जिसके लिए फर्म संचालक को चेतावनी निर्गत की गई है तथा कमियों के निराकरण हेतु तीन दिन का समय दिया गया है।
बाक्स
दुकान बंद करने वाले पर होगी कार्रवाई
दुकान बंद करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
जौनपुर। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने कहा कि जिले में अमूमन ऐसी शिकायतें मिल रही है ।
कुछ लोग लाइसेंस के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। ऐसे लोगों के यहां जब दुकानों के सत्यापन और मामले की जांच के संबंध में टीम जा रही है तो तमाम दुकानदार अपनी दुकान बंद कर दे रहे हैं।
लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा । ऐसे सभी दुकानदारों को अलग से सूचीबद्ध करते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

