December 11, 2025

Jaunpur news खाद्य सुरक्षा अधिकारी की चेकिंग से हड़कंप

Share

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की चेकिंग से हड़कंप

सैंपलिंग की खबर से दुकानों के गिर गए शटर

सड़क किनारे ठेले पर खूब बिकती है रंग बिरंगी मिठाइयां

शाहगंज, जौनपुर।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपराजिता तिवारी मंगलवार को पूरे दलबल के साथ शाहगंज नगर में पहुंची । इस दौरान उन्होंने कुछ दुकानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के संबंध में जांच पड़ताल की। इतने में यह बातें पूरे नगर के व्यापारियों में फैल गई। कार्रवाई के खौफ से सहमें दर्जनों व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद कर दिए। दुकानदार मोबाइल लेकर अधिकारियों के आने-जाने और सैंपलिंग करने के संबंध में सिर्फ सूचना जुटाने में जुट गए।
प्रदेश शासन के विशेष निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थों से सावधानी रखने और दुकानदारों को मिलावट न करने के संबंध में जिले में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपराजिता तिवारी शाहगंज नगर व श्री रामपुर मार्केट में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से खाने पीने वाले सामानों में पूरी शुद्धता रखने , मिलावट न करने के बारे में कड़ी हिदायत दिया। टीम ने कई दुकानों का लाइसेंस भी चेक किया। कुछ के लाइसेंस खत्म हो गए थे। कुछ ने लाइसेंस की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया था। जिसे अधिकारियों ने पूरी तरह से दुरुस्त करने के बारे में व्यापारियों को जागरूक किया ।
कहा कि खाद्य सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है। सभी प्रतिष्ठान स्वामी समय से पंजीकरण अवश्य करा लें। कार्यवाही के बाबत कहा कि सरकार का निर्देश है सेंपलिंग अभी न किया जाए। लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक कर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो।
अधिकारी द्वारा सैंपलिंग करने की खबर से नगर के पश्चिमी कौड़ियां, पक्का पोखरा, गुप्ता गली, मुख्य मार्ग, श्रीरामपुर रोड आदि मोहल्ले में दर्जन दुकान धड़ाधड़ बंद हो गई। इनमें सबसे अधिक खराब स्थिति सड़क किनारे ठेले पर रंग बिरंगी मिठाई बिस्कुट नमकीन बेचने वाले दुकानदारों की रही। कुछ नामी गिरामी दुकानों के भी शटर बंद होने से लोग यह कहते रहे कि अगर इनके यहां मिलावट का धंधा न होता तो आज यह दुकान जरूर खोलते। फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन सैंपलिंग की खबर से लोग एक दूसरे से सुरक्षा अधिकारी का लोकेशन लेते रहे।

About Author