December 11, 2025

Jaunpur news 80 लाख की हेरोइन के साथ तीन अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार, एसओजी व जफराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Share


जौनपुर में बड़ा पर्दाफाश: 80 लाख की हेरोइन के साथ तीन अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार, एसओजी व जफराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई


जौनपुर। जफराबाद थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जिले में सक्रिय अंतरजनपदीय नशीला पदार्थ तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 400 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी जा रही है। साथ ही एक डिजिटल तराजू, सात मोबाइल फोन और बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

मंगलवार दोपहर बेलाव घाट पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गाजीपुर से जौनपुर की ओर आ रहे तीन तस्कर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही जफराबाद पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की और करीब 2:45 बजे तीनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान राकेश यादव पुत्र कन्हैया यादव, सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामजनम यादव (दोनों निवासी बड़हरा, थाना नंदगंज, गाजीपुर) और आकाश चौहान पुत्र तिलकधारी चौहान निवासी नंदगांव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार, जौनपुर के रूप में हुई है।

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़े गए तस्कर लंबे समय से गाजीपुर से हेरोइन खरीदकर जौनपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर सप्लाई करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अवैध कमाई से अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करते हैं और जौनपुर में भी कुछ विशेष लोगों को नियमित रूप से हेरोइन पहुंचाई जाती थी। हालांकि खरीदारों की पहचान अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है।

पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि जौनपुर में यह नशीला जाल किन लोगों तक फैला हुआ है और इसके पीछे कौन-सा बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।

About Author