December 8, 2025

Jaunpur news समाज विकास क्रांति पार्टी के महासचिव पर हमला, दबंगों की पिटाई से हालत गंभीर

Share


जौनपुर में समाज विकास क्रांति पार्टी के महासचिव पर हमला, दबंगों की पिटाई से हालत गंभीर—पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप, वीडियो वायरल

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोरीडिहा–लपरी मार्ग पर सोमवार की शाम समाज विकास क्रांति पार्टी के महासचिव जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर पर हुए हमले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने बीच सड़क पर उनकी गाड़ी रोककर बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, जंग बहादुर सोमवार शाम करीब 4 बजे शहर से अपने गांव अर्जनपुर (थाना खेतासराय क्षेत्र) लौट रहे थे। तभी रास्ते में कई दबंग वाहन से उतरकर उनकी गाड़ी के सामने आ खड़े हुए। पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें जबरन गाड़ी से बाहर खींचा, कपड़े फाड़ दिए और लात-घूंसों तथा डंडों से मारना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उन्हें गंभीर चोटें लगीं और हमलावर उन्हें अधमरा छोड़कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंग बहादुर ने सरायख्वाजा थाने में नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस एक आरोपी शिक्षक को बचाने के प्रयास में मुकदमा दर्ज करने से बचती रही।

पीड़ित ने दावा किया कि उन्होंने क्षेत्र में चल रहे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा था। अवैध रूप से बिना डिग्री के चल रहे हॉस्पिटलों, भ्रूण परीक्षण और अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद कई जगहों पर कार्रवाई हुई और अस्पताल बंद कराए गए थे। इसी रंजिश में कथित रूप से आरोपियों ने मिलकर उन पर हमला किया।

घटना से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और कई सामाजिक संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है तथा पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

जब इस मामले में मीडिया ने थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने घटना पर जानकारी देने से बचते हुए फोन काट दिया।

पीड़ित की गंभीर हालत और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

About Author