Jaunpur news ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने जौनपुर के खानपुर में बिजली बिल राहत शिविर का किया निरीक्षण, उपभोक्ताओं को मिली बड़ी सौगात
ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने जौनपुर के खानपुर में बिजली बिल राहत शिविर का किया निरीक्षण, उपभोक्ताओं को मिली बड़ी सौगात
जौनपुर। प्रदेश के ऊर्जा, नगर विकास एवं प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने सोमवार को अपने जौनपुर प्रवास के दौरान खानपुर ग्राम में आयोजित बिजली बिल राहत योजना शिविर का विस्तृत निरीक्षण किया। मंत्री ने पंजीकरण काउंटरों, व्यवस्था, लाभार्थियों को दी जा रही जानकारी और सुविधा प्रणाली का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हर पात्र उपभोक्ता तक योजना की संपूर्ण जानकारी सरल और पारदर्शी तरीके से पहुँचाई जाए।
80 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, योजना को मिला उत्साहपूर्ण समर्थन
शिविर में कुल 80 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कर योजना का लाभ लेने की दिशा में कदम बढ़ाया। कई उपभोक्ता लंबे समय से बकाया बिल के कारण परेशान थे, लेकिन सरकार की इस राहत योजना ने उनके भीतर विश्वास का संचार किया। ग्रामीणों ने इसे सरकार की एक बड़ी और बोझ कम करने वाली ऐतिहासिक पहल बताया।
31 मार्च के बाद भुगतान करने वालों को भी लाभ — मंत्री की बड़ी घोषणा
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणा की कि 31 मार्च के बाद भुगतान करने वाले उपभोक्ता भी अब योजना का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे सभी पात्र उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जाए और उन्हें तत्काल योजना से जोड़ा जाए ताकि किसी भी जरूरतमंद को लाभ से वंचित न रहना पड़े।
31 दिसंबर तक पंजीकरण पर 25% तक की विशेष छूट
मंत्री ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक योजना में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को मूलधन पर 25% तक की विशेष छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में मिलने वाली यह छूट बाद में कम हो जाएगी, इसलिए सभी उपभोक्ताओं को समय रहते पंजीकरण कराने की अपील की गई।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह राहत योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक सहारा देने की राज्य सरकार की ऐतिहासिक पहल है। गांव-गांव शिविर आयोजित कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना के लाभ सीधे जनता तक पहुँचें और किसी को भी प्रक्रिया में कठिनाई न हो।
कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधिकारी, उपभोक्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
