December 8, 2025

Jaunpur news शहतूत वृक्षारोपण कर कमाएँ 1.25 लाख तक की आय: रेशम विभाग जौनपुर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

Share

शहतूत वृक्षारोपण कर कमाएँ 1.25 लाख तक की आय: रेशम विभाग जौनपुर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

जौनपुर। सहायक निदेशक (रेशम) वाराणसी, अनिल कुमार राव ने बताया कि रेशम विकास विभाग जौनपुर द्वारा संचालित योजनाओं के तहत किसान शहतूत वृक्षारोपण और कीटपालन कर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। विभाग के अनुसार 0.50 एकड़ शहतूत वृक्षारोपण पर 0.50 से 0.60 लाख रुपये तथा 1.00 एकड़ क्षेत्र में 1.00 से 1.25 लाख रुपये तक की आय प्राप्त की जा सकती है।

सिल्क समग्र–2 योजना के तहत मिलेगी कई प्रकार की सहायता

0.50 एकड़ क्षेत्र में वृक्षारोपण करने पर लाभार्थियों को—

वृक्षारोपण सहायता

कीटपालन गृह निर्माण सहायता

कीटपालन उपकरण

सिंचाई सुविधा

विशुद्धीकरण सहायता

इसके साथ ही 0.07 लाख रुपये प्रशिक्षण सहायता भी प्रदान की जाएगी। योजना के अनुसार 0.50 एकड़ में लगभग 600 शहतूत पौधे लगाने होंगे तथा प्रथम वर्ष में 80% पौधों की जीवितता पर ही अनुदान की शेष धनराशि जारी की जाएगी।

रेशम मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य

योजना का लाभ पाने के इच्छुक लाभार्थियों को reshammitraportal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए—

आधार कार्ड

खसरा–खतौनी

मोबाइल नंबर

फोटो

को अपलोड करना आवश्यक है। साथ ही बहुद्देश्यीय रेशम सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

पाँच वर्ष तक कटिपालन अनिवार्य

योजना में सम्मिलित लाभार्थियों को न्यूनतम पाँच वर्ष तक कटिपालन कार्य करना होगा। स्वीकृति के बाद 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अनुबंध किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा 0.50 रुपये प्रति डीएफएल्स की दर से चाकी कीट उपलब्ध कराए जाएंगे।

रेशम विभाग ने किसानों और समूहों से इस आय–वर्धक योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

About Author