December 8, 2025

Jaunpur news टीईटी को लेकर शिक्षक नेता अरविंद शुक्ल ने बुलंद की आवाज

Share

इंद्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

टीईटी को लेकर शिक्षक नेता अरविंद शुक्ल ने बुलंद की आवाज

प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद सपा सांसद को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने टीईटी के मुद्दे को लेकर जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया। संगठन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल के नेतृत्व में मछ्लीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज से उनके कैम्प कार्यालय में मिलकर प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने सांसद मछलीशहर को बताया कि जुलाई 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षक उस समय हुई भर्ती की सारी अर्हता पूरी करते हुए शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे परंतु उच्चतम न्यायालय के एक सितंबर 2025 के निर्णय के द्वारा सभी शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता के आदेश से शिक्षकों में घोर निराशा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे शिक्षक चिंतित एवं आक्रोशित है। संगठन की मांग है कि सरकार आर टी ई एक्ट में 2017 में किए गए संशोधन को रद्द करके पूर्व की भाति 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय में शिक्षकों का पक्ष रखे जिससे देश के लाखों शिक्षकों की सेवा संरक्षित हो सके तथा सरकार द्वारा इस आशय का हलफनामा एनसीटीई के माध्यम से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल करवाए,जिससे शिक्षकों के साथ न्याय हो सके।
शिक्षकों ने सांसद प्रिया सरोज से आग्रह किया कि आपके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमारी माँग है कि उपरोक्त विषय के संबंध में स्पष्ट निर्देश निर्गत करने हेतु संबंधित संस्था को निर्देशित करे।
जिससे 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त समस्त सेवारत शिक्षकों को टी ई टी की अनिवार्यता की बाध्यता से मुक्ति मिल सके।

बाक्स

पीएम तक पहुंचेगी शिक्षकों की पीड़ा
जौनपुर। सपा सांसद प्रिया सरोज ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में है। आपका ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। प्रदेश भर के लाखों शिक्षकों और उनके परिवार से जुड़ी इस अहम मांग को लोकसभा में बेहद ही दमदारी के साथ रखा जाएगा ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के साथ कैलाश यादव, राजेश बहादुर सिंह, रामदुलार यादव, शिवेंद्र सिंह रानू, संजय सिंह,अनिल दीप चौधरी,विक्रम प्रकाश,घनश्याम मौर्य, रामकृष्ण विश्वकर्मा, इमरान, जितेंद्र यादव समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author