Jaunpur news 7 दिसम्बर को मनाया गया मेगा डिजिटाइजेशन डे, मतदाता पुनरीक्षण अभियान को मिलेगी रफ्तार
जौनपुर में 7 दिसम्बर को मनाया गया मेगा डिजिटाइजेशन डे, मतदाता पुनरीक्षण अभियान को मिलेगी रफ्तार
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने एनआईसी सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभावार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 7 दिसंबर 2025 को जिलेभर में मेगा डिजिटाइजेशन डे के रूप में मनाया जाए, ताकि मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन कार्य को और अधिक गति मिल सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस विशेष अभियान के तहत सभी बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय रविवार होने के बावजूद खुले रहेंगे तथा विद्यालयों के शिक्षक–कर्मचारी बीएलओ की सहायता करते हुए तेजी से डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कराएंगे।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन और त्रुटिहीन तैयार होने के लिए सभी विभागों को समन्वयित ढंग से कार्य करना आवश्यक है। इसी क्रम में उन्होंने समस्त ईआरओ, एईआरओ और नोडल अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के लो-परफॉर्मिंग बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को प्रोत्साहित करें और कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराएं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेताया कि पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मेगा डिजिटाइजेशन डे को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है।
