शार्ट सर्किट से मड़हे में लगी आग, हजारो का सामान जलकर खाक।

जौनपुर
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव के निषाद बस्ती में शुक्रवार को शार्ट सर्किट से एक रिहायसी मड़हे में आग लग गयी। आग लगने से हजारो का सामान जलकर खाक हो गया।
बता दें कि धर्मापुर गांव के निषाद बस्ती में शुक्रवार शाम 5 बजे के लगभग मुन्नी देवी के रिहायसी मड़हे में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जब तक आस पास के लोग आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते तब तक मुन्नी देवी का मड़हा जलकर खाक हो गया था। मड़हे में रखा गेंहू, चावल, दो तख्त, एक चारपाई, बिस्तर, टीवी जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान धर्मापुर जय हिंद यादव ने राजस्व विभाग को सूचना दिया। मुन्नी देवी के मुताबिक आग लगने से लगभग 40 हजार का नुकसान हुआ है।
वही ग्रामीणों के मुताबिक जब आग लगी तो फायर ब्रिगेड के नम्बर पर लगातार प्रयास किया गया किंतु फायर बिग्रेड का नम्बर नही लगा।