पति ,ससुर ,सास सहित पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा
जौनपुर
सिकरारा। के चौरामोहनदास गांव में गुरुवार को घर के कमरे में विवाहिता की सन्दिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर फौजी पति उसके पिता,माता,बड़े भाई व भाभी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।उक्त गांव के भारत यादव के छोटे पुत्र व सेना में कार्यरत आलोक यादव उर्फ बबलू की पत्नी पूजा की घर के कमरे में दीवार की खूंटी के सहारे शव लटकता पाया गया था।थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय की देखरेख में डॉगस्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोल कर शव उतरवाकर पंचनाम कराकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया था।मौके पर मृतका के मायके वालों ने हंगामा करते हुए ससुरालवालों पर दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व पैसे की मांग करते हुए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी गई थो। गुरुवार देर शाम मृतका के बड़े पिता रामजी यादव निवासी बलुआ लखेसर की तहरीर पर पुलिस ने फौजी पति आलोक कुमार यादव,ससुर भारत,सास अमृता,जेठ कैलाश यादव व जेठानी मीता देवी के विरुद्ध धारा 498ए,304 आइपीसी व 3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में दबिश देना शुरू कर दिया है।