January 25, 2026

Jaunpur news बाउंड्रीवाल और सड़क विवाद में दो स्थानों पर भिड़ंत, जफराबाद पुलिस ने पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार

Share

बाउंड्रीवाल और सड़क विवाद में दो स्थानों पर भिड़ंत, जफराबाद पुलिस ने पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार

जौनपुर जफराबाद। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शुक्रवार को भूमि एवं रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान भेज दिया।

पहला मामला धनेजा गांव का है, जहां जितेंद्र निषाद पुत्र राम नगीना निषाद अपने घर के पास बाउंड्रीवाल बना रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी अजय निषाद पुत्र सूबेदार निषाद ने निर्माण रोकने का विरोध किया। दोनों पक्ष उक्त जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई।

घटना की जानकारी थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, एसआई उमेश चन्द्र पाण्डेय और एसआई जयदीप कोल को मिली, जो उस समय कजगांव में मौजूद थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर एक पक्ष से जितेंद्र निषाद व रविन्द्र निषाद तथा दूसरे पक्ष से अजय निषाद को हिरासत में ले गई।

दूसरी घटना महरुपुर गांव की है, जहां अभिषेक शुक्ल पुत्र अनिल शुक्ल और हर्षित शुक्ल पुत्र योगेश शुक्ल के बीच सड़क के मार्ग को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों का चालान कर दिया गया है तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।

About Author