January 25, 2026

हिस्ट्रीशीटर रतन चौहान पर जमीन हड़पने और वृद्ध को बंधक बनाकर रखने का आरोप, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल उठ रहे हैं

Share

वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

हिस्ट्रीशीटर रतन चौहान पर जमीन हड़पने और वृद्ध को बंधक बनाकर रखने का आरोप, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल उठ रहे हैं

पचहटिया निवासी शिव जागीर की जमीन आरोपी ने पत्नी के नाम कराई; पोते से मारपीट का वीडियो आया सामने, परिवार की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

जौनपुर। पचहटिया निवासी वृद्ध शिव जागीर उर्फ शिवउजागर के परिवार ने क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एवं वन माफिया रतन चौहान पर जमीन पर अवैध कब्जा करने, धोखाधड़ी से उसे पत्नी के नाम कराने, मारपीट करने और वृद्ध को बंधक बनाए रखने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।

परिजनों के अनुसार रतन चौहान ने दबाव बनाकर शिव जागीर की जमीन अपनी पत्नी के नाम अवैध रूप से दान करवा ली, जिसकी जानकारी बाद में परिवार को हुई। पीड़ित पत्नी ने इस पूरे मामले की शिकायत कई बार पुलिस से की, जिसके बाद चौकिया चौकी पर दोनों पक्षों को हाजिर कराया गया।

चौकी से घर लौटते समय, शिकायत के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर रतन चौहान ने वृद्ध के पोते के साथ मारपीट की और धमकी देते हुए कहा—
“अपने दादा को ले जाओ, अब इसका कोई काम नहीं। पूरी जमीन मेरी पत्नी के नाम हो चुकी है।”

पीड़ित परिवार ने इस मारपीट और धमकी की जानकारी तत्काल चौकिया चौकी पर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच शिव जागीर का एक नया वीडियो भी सामने आया, जिसमें आरोप है कि रतन चौहान ने उन्हें अपने कब्जे में रखा हुआ था।

परिवार अब इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पुलिस की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहा है।

About Author