January 25, 2026

Jaunpur news महोत्सव का भव्य शुभारंभ सामूहिक विवाह में 587 जोड़े हुए परिणय सूत्र में बंधे, अतिथियों ने दिया आशीर्वाद

Share

शाहगंज महोत्सव का भव्य शुभारंभ सामूहिक विवाह में 587 जोड़े हुए परिणय सूत्र में बंधे, अतिथियों ने दिया आशीर्वाद

जौनपुर/शाहगंज।
तहसील शाहगंज के रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को बड़े ही उत्साह, उमंग और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति, विधायक रमेश सिंह, पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व सांसद कुवर हरिवंश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

शुभारंभ के बाद सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके बाद अतिथियों ने मिशन शक्ति सहित विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

सामूहिक विवाह रहा महोत्सव का केंद्रबिंदु

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण सामूहिक विवाह योजना रही, जिसमें पंजीकृत 631 जोड़ों में से 587 जोड़ों का विधि-विधानपूर्वक विवाह संपन्न कराया गया। राज्यमंत्री, विधायक और सभी विशिष्ट अतिथियों ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। इसी दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।

राज्यमंत्री का संबोधन

राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह, आवास, शिक्षा, गैस कनेक्शन और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराकर जनता को बड़ी राहत दी गई है।

विधायक व जिलाधिकारी का संदेश

विधायक रमेश सिंह ने महोत्सव को सफल बनाने में जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और समाजसेवी संस्थाओं को धन्यवाद दिया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से इस बार सामूहिक विवाह में जोड़ों की पहचान बायोमेट्रिक प्रणाली से सत्यापित की गई। उन्होंने स्वयं को बेटियों का अभिभावक बताते हुए प्रत्येक जोड़े को एक पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सभी नागरिकों से अपने गणना प्रपत्र भरने की अपील की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा महोत्सव

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा माहौल आनंदमय हो उठा। मंच से कई अतिथियों ने भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

उपस्थित अधिकारीगण

मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, परियोजना निदेशक के.के. पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

About Author