January 25, 2026

Jaunpur news ग्राम पंचायत सचिवों ने तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

Share

।ग्राम पंचायत सचिवों ने तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन:

दूसरे विभाग का काम थोपे जाने से मुक्ति, 200 रुपये भत्ता एवं ऑनलाइन हाजिरी समाप्त करने की उठाई मांग

मछलीशहर,जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर परिसर में बुधवार को ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों ने तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने दूसरे विभाग का कार्य जबरन थोपे जाने से मुक्ति, 200 रुपये भत्ता दिए जाने तथा ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था समाप्त करने की मांग उठाई। विरोध के बावजूद कर्मचारियों ने अपने नियमित कार्यों को यथावत जारी रखा।
ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था फील्ड स्टाफ के लिए अव्यावहारिक है। पंचायत विभाग के कर्मचारियों पर अन्य विभागों का कार्य थोपे जाने से मूल विभाग का काम प्रभावित होता है। साथ ही अन्य विभागों को 200 रुपये भत्ता दिया जाता है, जबकि पंचायत कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विरोध के दौरान सभी कर्मचारी विभागीय कार्यों के साथ चुनाव से संबंधित दायित्व भी पूर्ववत निभाते रहेंगे। कर्मचारी संगठन ने चेतावनी दी कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो सभी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और विभागीय व्हाट्सऐप समूहों से बाहर हो जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान सचिवों ने ‘ऑनलाइन हाजिरी वापस लो’ के नारे भी लगाए। इस मौके पर वैभव सिंह, अंकिता मिश्रा, अनिल सिंह, ज्ञान प्रकाश यादव, अरुण प्रजापति सहित सभी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सचिव उपस्थित रहे।

About Author