January 25, 2026

Jaunpur news डॉ जेपी सिंह ने दिया कुलपति को ज्ञापन

Share

डॉ जेपी सिंह ने दिया कुलपति को ज्ञापन

जौनपुर।

वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षक संघ डॉ जेपी सिंह एवं तिलकधारी पीजीकॉलेज के महामंत्री डॉ प्रशांत त्रिवेदी द्वारा कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि विश्विद्यालय की कोई भी परीक्षा अवकाश दिवस और रविवार दिवस को कदापि न रखा जाए। रविवार को परीक्षा आयोजित होने से शिक्षक , कर्मचारी और छात्र एवं छात्राये सबका दिनचर्या और कार्य प्रभावित होते हैं, मानसिक शारीरिक और सामयिक कुसमायोजन होता है। कुलपति और परीक्षा नियंत्रक द्वारा पूरा भरोसा दिया गया कि आगामी किसी भी परीक्षा में टाइम टेबल में अवकाश के दिन परीक्षा नहीं होगी। शिक्षक संघ के दोनों नेताओं ने शीतकालीन अवकाश को न्यूनतम 15 दिवस का अविलंब घोषित करने का ज्ञापन दिए और मांग किए कि ग्रीष्म कालीन अवकाश एक माह कम कर दिया गया है, इसलिए हर हाल में इसे पहले ही आदेश जारी किए जाएं जिससे दूरस्थ शिक्षकों को अवकाश में आगामी कार्यकम हेतु रेल या हवाई सेवा का रिजर्वेशन करा सकें। शोध सहित तमाम समस्याओं पर व्यापक और साथ वार्ता प्रो वंदना सिंह कुलपति और परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह से हुई। सभी मांगों का समर्थन अध्यक्ष, महामंत्री सहित डॉ जितेंद्र कुमार राव, डॉ रेखा त्रिपाठी, डॉ सुभाष वर्मा , डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ यदुवंश यादव, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, प्रोफेसर राजेश सिंह,प्रो पी एन यादव, डॉ अवनीश यादव, डॉ राजेश पाल आदि ने किया।

About Author