January 25, 2026

Jaunpur news 32 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Share


जफ़राबाद 32 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव में एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अरुण कुमार निषाद (32 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय पन्ना लाल निषाद के रूप में हुई है।

सुबह लगभग 8:00 बजे परिजनों ने अरुण को घर के अंदर गमछे से लटकता हुआ देखा, जिसके बाद घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएँ हैं।

जनपद में हाल के दिनों में आत्महत्या की घटनाओं में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है, जिसके चलते क्षेत्र में चिंता का माहौल है।

About Author