Jaunpur news दूसरे दिन भी ग्राम सचिवों ने विभागीय समस्याओं को लेकर काली पट्टी बांधकर किया क्षेत्रीय कार्य
जनपद में दूसरे दिन भी ग्राम सचिवों ने विभागीय समस्याओं को लेकर काली पट्टी बांधकर किया क्षेत्रीय कार्य
जौनपुर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे दिन भी पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत जनपद जौनपुर के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों ने अपने विभागीय एवं कार्यगत समस्याओं के विरोध में प्रदेशव्यापी क्रमिक, सांकेतिक एवं शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन में प्रतिभाग किया।
जनपद के सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड अटेंडेंस) एवं मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा थोपे जा रहे कार्यों के विरोध में शासकीय कार्यों का निर्वहन काली पट्टी बांधकर किया तथा अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।
उ०प्र० ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह तथा ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉ. फूलचंद कनौजिया द्वारा संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि—
शासन-प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को बिना कोई अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए,
उनके व्यक्तिगत मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड के माध्यम से अनिवार्य फेशियल रिकॉग्निशन आधारित उपस्थिति दर्ज कराए जाने का निर्देश,
सचिवों के कार्यभार में अत्यधिक वृद्धि तथा विभिन्न विभागों के अतिरिक्त कार्यों का दबाव,
सभी परिस्थितियाँ ग्राम सचिवों के कार्य संचालन को प्रभावित कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि फील्ड में कार्यरत सचिवों को बिना तकनीकी संसाधन, बिना सुरक्षा एवं बिना अतिरिक्त बजट के इस प्रकार की व्यवस्थाएँ थोपना व्यावहारिक नहीं है।
प्रदेश और जनपद स्तर के नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि सचिवों की जायज़ मांगों के समाधान हेतु यह आंदोलन सांकेतिक व शांतिपूर्ण रूप से जारी रहेगा, जब तक कि शासन उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक कदम नहीं उठाता।

