Jaunpur news फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने वाले 03 अभियुक्तों को 03 एंड्रॉइड मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार
जौनपुर
थाना जलालपुर पुलिस द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने वाले 03 अभियुक्तों को 03 एंड्रॉइड मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में, प्र0नि0 जलालपुर के नेतृत्व में थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आज आवेदक रतन कुमार पुत्र कमलचंद राम निवासी असबरनपुर, पोस्ट—जलालपुर, जनपद जौनपुर की ओर से एक लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि विजय यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी मुरलीपुर, थाना केराकत जो सामान्यतः आधार कार्ड बनाने का कार्य करता है, द्वारा उसकी पुत्री अंजली चौधरी का फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र तैयार कर उसे उपलब्ध कराया गया।
उक्त प्रकरण में थाना जलालपुर पर मु0अ0सं0-426/2025, धारा 319(2), 318(4), 338 भारतीय दंड संहिता (BNS) में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गई।
जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं सुरागरसी-पतारसी के आधार पर थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र तैयार करने एवं उपलब्ध कराने में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 03 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें फर्जी दस्तावेज तैयार करने से संबंधित डिजिटल सामग्री पाई गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
- विजय यादव पुत्र रामआसरे यादव, निवासी मुरलीपुर, थाना केराकत
- (द्वितीय अभियुक्त का नाम—यदि आप उपलब्ध कराना चाहें तो मैं जोड़ दूँ)
- (तृतीय अभियुक्त का नाम—यदि आप उपलब्ध कराना चाहें तो मैं जोड़ दूँ)
अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अभिलेखीय व फोरेंसिक परीक्षण हेतु विधिक प्रक्रिया के अनुसार भेजा जा रहा है।
थाना जलालपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यदि आप चाहें तो मैं:
- अभियुक्तों के पूरा विवरण जोड़,
- भाषा को और अधिक आधिकारिक,
- या सोशल मीडिया पोस्ट (Twitter/FB) प्रारूप में भी तैयार कर सकता हूँ।
