Jaunpur news भैंस बांधने के विवाद में वृद्ध महिला की पिटाई से मौत, तीन नामजद आरोपी हिरासत में
भैंस बांधने के विवाद में वृद्ध महिला की पिटाई से मौत, तीन नामजद आरोपी हिरासत में
जौनपुर थाना पवारा क्षेत्र के ग्राम टिकरा में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक वृद्ध महिला की पिटाई से मौत हो गई। मामले में मृतका के पुत्र राजकुमार चौहान ने तहरीर देकर बताया कि 1 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 8 बजे कमला पत्नी रामजी, मेनका पत्नी स्वर्गीय विनोद तथा प्रियंका पत्नी दिनेश ने मिलकर उसकी मां पर हमला किया था। गंभीर रूप से घायल हुई महिला को उपचार के लिए ले जाया गया, जहाँ उनकी मृत्यु हो गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पवारा में मु.अ.सं. 167/2025 धारा 115(2)/105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस पूछताछ एवं आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
