January 25, 2026

Jaunpur news रामनगर के सेक्रेटरी से मारपीट के मामले में ग्राम प्रधान समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

Share


रामनगर के सेक्रेटरी से मारपीट के मामले में ग्राम प्रधान समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर जिले की रामनगर विकासखंड अंतर्गत दमोदरा ग्राम सभा में सोमवार दोपहर ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) संदीप कुमार और ग्राम प्रधान के चचेरे भाई के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में रामपुर थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, संदीप कुमार सोमवार को गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहाँ पहले से मौजूद ग्राम प्रधान के चचेरे भाई से पैसों के लेन-देन को लेकर तीखी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और वीडीओ से पूरी जानकारी ली। संदीप कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान, उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारी को साक्ष्य संकलन और संबंधित आरोपियों की तलाश में लगाया गया है।

पुलिस का कहना है कि जाँच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि पुलिस का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।


About Author