January 25, 2026

Jaunpur news चौकीदार की निर्मम ईट पत्थर से पिटाई से मौत,

Share

बेलाव टॉवर पर चौकीदार की निर्मम ईट पत्थर से पिटाई मौत, क्षेत्र में दहशत पुलिस अलर्ट पर

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र बेलाव गांव में रविवार को जिले में एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। बेलाव मोबाइल टॉवर पर ड्यूटी कर रहे रोहित यादव (28) पर करीब दर्जन भर अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। सभी हमलावर मोटरसाइकिल से पहुंचे थे और चेहरे ढके हुए थे। आरोप है कि बदमाशों ने रोहित को घेरकर ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत टॉवर स्थल पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में रोहित को सीएचसी मुक्तिगंज ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर फैलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। चार थानों की पुलिस, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, और सीओ अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी।

रोहित की मौत से परिवार और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। परिजन आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रोहित यादव के सर पर ईट पत्थर से हमला कर दिया गया जिससे गंभीर उसे घायल हुआ उसे अस्पताल लाया गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ किस दर्ज कर लिया गया है और जो लोग दोषी हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी

About Author