Jaunpur news वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों का धरना सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद समाप्त
वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों का धरना सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद समाप्त
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के मुख्य द्वार पर अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों द्वारा दिया जा रहा विशाल धरना बुधवार को सकारात्मक और शांतिपूर्ण वार्ता के बाद समाप्त हो गया।
कुलसचिव केशलाल और उप कुलसचिव अजीत सिंह ने प्रतिनिधि शिक्षकों से विस्तृत और सौहार्दपूर्ण चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्ववित्तपोषित शोध-निर्देशकों की अद्यतन सूची और रिक्तियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है तथा बहुत जल्द इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
जिला इकाई अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार मिश्र ने कुलसचिव और उप कुलसचिव के सकारात्मक रुख की सराहना करते हुए कहा,
“विश्वविद्यालय हमारा परिवार है। हम अपने मुद्दों को हमेशा बैठकर, आपस में बात करके सुलझाते आए हैं और आगे भी इसी प्रकार समाधान निकालते रहेंगे।”
वार्ता का संचालन कर रहे डॉ. प्रमोद कुमार अनंग ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोगात्मक रवैये की प्रशंसा की। धरने में शामिल सभी शोध-निर्देशकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के भरोसे के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की।
