January 26, 2026

शहीद भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु जी के 91 शहीदी दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Share

जौनपुर 23 मार्च 2022 (सू0वि)- शहीद भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु जी के 91 शहीदी दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा आईएमए भवन जौनपुर में किया गया।
शिविर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉक्टर अंकिता राज के द्वारा रक्तदान कर जनपद वासियों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि रक्तदान करने से शरीर को कई फायदे होते हैं। उन्होंने ऐसे लोगो को धन्यवाद दिया जो नियमित रूप से रक्तदान करते है। अध्यक्ष आकांक्षा समिति अंकिता राज ने कहा कि जनपद की महिलाएं भी आगे बढ़कर रक्तदान करें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर लोगों की जाने बचाई जा सकें।
इस अवसर पर डॉ अंजू सिंह, अरूण सिंह, संजय उपाध्याय, पवन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author