Jaunpur news सरदार पटेल ही अखंड भारत के शिल्पकार थे कृपाशंकर सिंह
सरदार पटेल ही अखंड भारत के शिल्पकार थे: कृपाशंकर सिंह
एकता यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया एकता का संदेश
जौनपुर, पवारा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को मधुपुर से सरायबीका स्थित जेपीएस स्कूल तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य एकता पदयात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल थे, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के विचारों और उनके राष्ट्रीय योगदान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। यात्रा में राष्ट्रभक्ति से भरे नारे गूँजते रहे और पूरे मार्ग में उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। जगह-जगह नागरिकों ने पदयात्रियों का स्वागत किया।
सरकारी स्कूल के बच्चों ने पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं पर पुष्पवर्षा कर सम्मान प्रकट किया, जिससे वातावरण और भी उल्लासपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ही आजादी के समय अखंड भारत के वास्तविक शिल्पकार थे। उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर देश की एकता और अखंडता की बुनियाद रखी।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के त्याग, सत्यनिष्ठा और अदम्य साहस से प्रेरणा लें।
काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि यह एकता यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत की एकता-अखंडता के प्रति संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग में एकता, सद्भाव और राष्ट्रभावना को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, छात्र एवं व्यापारी शामिल हुए।
