January 24, 2026

Jaunpur news ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) ने छात्रों के निलंबन को तत्काल रद्द करने तथा उनकी सभी जायज़ माँगों को अविलम्ब पूरा करने की माँग की है।

Share


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे छात्र आन्दोलन का समर्थन करते हुए ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) ने छात्रों के निलंबन को तत्काल रद्द करने तथा उनकी सभी जायज़ माँगों को अविलम्ब पूरा करने की माँग की है।

AIDSO उत्तर प्रदेश राज्य सचिव दिलीप कुमार ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चार छात्रों के निलंबन का फैसला पूर्णतः गैर-जनवादी है और यह छात्रों की लोकतांत्रिक गतिविधियों को दबाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पीने का साफ पानी, स्वच्छ टॉयलेट, पर्याप्त लाइब्रेरी सुविधाएँ और अन्य बुनियादी आवश्यकताएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की मूल जिम्मेदारी है, और इन्हीं मांगों को लेकर चल रहे छात्र आंदोलन का AIDSO पूरी तरह समर्थन करता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन परिसर को छात्रों की सामाजिक–सांस्कृतिक गतिविधियों से मुक्त रखना चाहता है। विदित हो कि 20 नवम्बर को प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि फ़ैज़ अहमद ‘फ़ैज़’ के स्मृति दिवस पर छात्रों द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रशासन ने जबरन रोक दिया, जिसके विरोध में छात्र लगातार आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में peacefully विरोध कर रहे चार छात्रों को निलंबित किया गया, जो न केवल अलोकतांत्रिक है बल्कि छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है।

AIDSO ने मांग की है कि—

  1. चारों छात्रों के निलंबन को तत्काल रद्द किया जाए।
  2. छात्रों की सभी जायज़ और बुनियादी मांगें अविलम्ब पूरी की जाएँ।
  3. विश्वविद्यालय परिसर में लोकतांत्रिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

दिलीप कुमार ने कहा कि यदि प्रशासन अपनी दमनकारी नीतियों पर अड़ा रहा, तो AIDSO प्रदेशभर में व्यापक छात्र–आंदोलन खड़ा करेगा।


About Author