January 24, 2026

Jaunpur news डीजे वाहन ने धक्के से रेलवे क्रासिंग का बूम टूटा,तीन घण्टे बाद बना,मुकदमा दर्ज

Share

डीजे वाहन ने धक्के से रेलवे क्रासिंग का बूम टूटा,तीन घण्टे बाद बना,मुकदमा दर्ज
जफराबाद।क्षेत्र के नाथुपुर रेलवे क्रासिंग का बूम सोमवार की रात को डीजे वाहन के टक्कर से टूट गया।जिसके चलते काफी दिक्कत हुई। आरपीएफ के जवानों को पहुंचकर वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से संचालित कराया।
ज्ञात हो जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है।जिसके चलते बाइक को छोड़ सभी वाहनों को ऊक्त रेलवे क्रासिंग से निकाला जा रहा है।उस क्रासिंग पर वाहनों का आवागमन बहुत अधिक बढ़ गया है।सोमवार की रात लगभग सात बजे एक डीजे वाहन की टक्कर से ऊक्त बूम टूट गया।गेटमैन ने स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को सूचना दिया।उन्होंने आरपीएफ के जवानों को वाहनों के संचालन के लिए भिजवाया।उसके अलावा मेंटनेंस विभाग को बूम ठीक करने को कहा।लगभग तीन घण्टे तक आरपीएफ के जवानों ने क्रासिंग पर मौजूद रहकर आवागमन को सुचारु ढंग से संचालित कराया।नौ बजकर 10 मिनट पर बूम ठीक हुआ।स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बूम टूटने से हिमगिरि एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, सुल्तानपुर पैसेंजर तथा तीन मालगाड़ियों को पांच से पंद्रह मिनट का प्रभाव पड़ा।आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि बूम तोड़ने वाले डीजे वाहन को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।चालक व वाहन को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

About Author