January 24, 2026

Jaunpur news मुंबई से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, सात दिन बाद झाड़ियों में मिली लाश—पैसे के लेनदेन में वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

Share

मुंबई से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, सात दिन बाद झाड़ियों में मिली लाश—पैसे के लेनदेन में वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बरगुदर पुल के पास मंगलवार को झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान मछलीशहर थाना क्षेत्र के छाछो चकमुबारकपुर गांव निवासी रमाकांत यादव के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या की गई और शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक रमाकांत यादव 18 नवंबर को मुंबई से कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर के लिए निकले थे। लेकिन कई दिनों बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी रेखा यादव ने मछलीशहर थाने में प्रार्थना पत्र देकर पति के लापता होने की जानकारी दी।

पत्नी के अनुसार रमाकांत प्रयागराज पहुँचे थे, जिसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और उनसे संपर्क टूट गया। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की, जिसके दौरान बरगुदर पुल के पास झाड़ियों से उनका शव बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि जांच में हत्या का कारण पैसे का विवाद सामने आया है। मृतक को गोली मारने के बाद आरोपी शव को छिपाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

क्षेत्र में हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

About Author