Jaunpur news तेज़ रफ्तार कार की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत, मृतक के भाई की तहरीर पर FIR दर्ज
तेज़ रफ्तार कार की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत, मृतक के भाई की तहरीर पर FIR दर्ज
जफराबाद। थाना क्षेत्र के किरतापुर उसरहिया गांव के निकट शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, करमही गांव निवासी सफाईकर्मी जितेंद्र यादव अपने साथी अजय प्रजापति के साथ बाइक पर घर लौट रहा था। रास्ते में किरतापुर उसरहिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
थानाध्यक्ष जफराबाद के मुताबिक, मृतक के भाई धर्मेंद्र यादव द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और आसपास के सुरागों के आधार पर कार व चालक की पहचान में जुटी हुई है।
