January 25, 2026

Jaunpur news मेगा डिजिटाइजेशन दिवस: डीएम के आदेश पर बीएसए का औचक निरीक्षण, बक्शा में बीएलओ नदारद

Share


मेगा डिजिटाइजेशन दिवस: डीएम के आदेश पर बीएसए का औचक निरीक्षण, बक्शा में बीएलओ नदारद

जौनपुर। रविवार, को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा “मेगा डिजिटाइजेशन दिवस” आयोजित किया गया। पूरे जिले में परिषदीय विद्यालयों को विशेष रूप से रविवार को खोलकर बीएलओ को निर्वाचन संबंधी कार्यों में सहयोग देने का आदेश दिया गया था। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने किया।

विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों के तहत जिलाधिकारी द्वारा S.I.R. कार्य में लगे सभी बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 100 आवेदन पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने स्पष्ट कहा है कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं सर्वोच्च प्राथमिकता का है, इसलिए जब तक सम्पूर्ण कार्य पूरा न हो जाए, निरंतरता व गंभीरता बनाए रखना आवश्यक है।

इसी क्रम में बीएसए डॉ. पटेल ने बीआरसी बक्शा सहित विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

बक्शा के गोपालापुर प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ गायब

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर (वि.ख. बक्शा) में सभी शिक्षक मौजूद पाए गए, लेकिन बूथ पर तैनात बीएलओ रुचि सिंह अनुपस्थित मिलीं। फोन करने पर उनके पति, क्षत्रधारी सिंह—जो परिषदीय शिक्षक भी हैं—ने बताया कि वे घर से ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं। बीएसए ने इस पर कड़ी नाराज़गी जताई और संबंधित बीएलओ के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
मौके पर प्रधान प्रतिनिधि, सफाईकर्मी और अध्यापक मौजूद थे, पर बीएलओ की अनुपस्थिति गंभीर लापरवाही मानी गई।

बदलापुर के घनश्यामपुर विद्यालय की टीम को सराहा

वहीं, प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर (वि.ख. बदलापुर) में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली और समयबद्धता को देखते हुए बीएसए ने स्टाफ की प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित भी किया।

बीएसए का संदेश

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पटेल ने कहा कि निर्वाचन नामावली से जुड़ा हर प्रपत्र राष्ट्रीय महत्व रखता है। यह कार्य सिर्फ प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद को मजबूत करने वाली प्रक्रिया है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


About Author