उचक्के ने महिला का पांच हजार किया गायब
जौनपुुुर
खेतासराय बाजार में मंगलवार को दिन में खरीददारी करने आई एक महिला का किसी उचक्के ने पर्स समेत पांच हजार रुपए गायब कर दिया। झोले में पैसे के साथ बैंक का पासबुक भी था। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार मझौरा गांव निवासी सरवरी खातून पत्नी स्व.सरदार अहमद सुबह 11 बजे बाजार में कुछ सामान खरीदने आई थी। इससे पहले उसने नगर की पीएनबी बैंक की शाखा से पांच हजार रुपए निकाला । पैसा और पासबुक अपने पर्स में रख लिया। पर्स में रखकर वह बाजार आई और नगर के मकबूल खान कटरा के पास सब्जी खरीद रही थी। जब सब्ज़ी खरीद कर वह आगे बढ़ी तो पर्स गायब था ।आशंका है कि इस दौरान किसी उचक्के ने उसका पांच हजार रुपया और बैंक पासबुक समेत पर्स गायब कर दिया।
थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय कहना है पुलिस को सूचना नही दी गई है ।