January 25, 2026

Jaunpur news 48वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज़, बच्चों ने दिखाया जोश और प्रतिभा

Share


रामपुर में 48वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज़, बच्चों ने दिखाया जोश और प्रतिभा


रामपुर ब्लॉक में 48वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 21 नवंबर 2025 को श्री सहदेव इंटर कॉलेज, भोड़ा के मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर, डॉ. गोरखनाथ पटेल ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और बच्चों में खेल भावना का संचार किया।

डॉ. पटेल ने कबड्डी मुकाबलों का आनंद लेते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। रंगोली टीम की शानदार प्रस्तुति से प्रभावित होकर उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया, जिससे पूरा मैदान रंगों से सराबोर हो उठा।

खंड शिक्षा अधिकारी, रामपुर श्री अश्विनी सिंह ने भी खिलाड़ियों में जोश भरते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा ग्राम प्रधान ने बच्चों को उत्साहित किया और सहयोग प्रदान किया।

प्रतियोगिता में हुए प्रमुख मुकाबलों और परिणाम इस प्रकार रहे—

  • प्राथमिक विद्यालय (कबड्डी बालिका वर्ग) फाइनल: न्याय पंचायत बनिडीह बनाम पृथ्वीपुर
  • कबड्डी बालक वर्ग फाइनल: पृथ्वीपुर बनाम नोनारी
  • उच्च प्राथमिक कबड्डी बालक वर्ग: पृथ्वीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

दौड़ प्रतियोगिताओं के परिणाम:

  • 50 मीटर (बालक): हिमांशु, अरी – प्रथम
  • 50 मीटर (बालिका): नैंसी – प्रथम
  • 100 मीटर (बालिका): नैंसी – प्रथम
  • 100 मीटर (उच्च प्राथमिक बालिका): ऋतु – प्रथम
  • 200 मीटर (बालक): विजय बनवासी – प्रथम
  • 400 मीटर (बालक): विशाल – प्रथम
  • 600 मीटर (बालक): विपिन पटेल – प्रथम

कार्यक्रम के सफल संचालन में खेल व्यायाम शिक्षक अमित सोनकर, टीम मैनेजर अनुराग सत्यार्थी, टीपीएल स्पोर्ट्स टीम, एआरपी टीम तथा सभी कोच और अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा।

कबड्डी, खो-खो, दौड़, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताओं में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

About Author