January 25, 2026

Jaunpur news जिला जेल में बंदी ने लगाई फाँसी, दहेज हत्या मामले में था आरोपी

Share

जिला जेल में बंदी ने लगाई फाँसी, दहेज हत्या मामले में था आरोपी परिजनों ने किया हंगामा

जौनपुर। शुक्रवार को जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया जब दहेज हत्या के आरोप में बंद एक बंदी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया निवासी मोहम्मद सुफियान (24) अपनी पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में जेल में निरुद्ध था।

सूत्रों के अनुसार, सुफियान ने जेल परिसर स्थित जनरेटर रूम में गमछे के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल जेल पहुँच गए और जांच-पड़ताल शुरू की।

सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता समेत कई अधिकारी जेल के भीतर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। अचानक हुई इस घटना से जेल स्टाफ में भारी अफरा-तफरी का माहौल है।

फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है, जबकि जेल प्रशासन। घटना के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

About Author