Jaunpur news मतदाता पुनरीक्षण में अव्यवस्था: कई मोहल्लों में नहीं पहुंचे बीएलओ, एसआईआर फार्म के लिए परेशान लोग
मतदाता पुनरीक्षण में अव्यवस्था: कई मोहल्लों में नहीं पहुंचे बीएलओ, एसआईआर फार्म के लिए परेशान लोग
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में जहां प्रशासन तेजी का दावा कर रहा है, वहीं जमीनी स्तर पर अव्यवस्था साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर फार्म भरने के तरीकों की जानकारी लगातार साझा की जा रही है, लेकिन शहर के कई मोहल्लों में लोग अब भी एसआईआर फार्म के लिए भटकने को मजबूर हैं।
प्रशासन ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे घर-घर जाकर उन लोगों को एसआईआर फार्म उपलब्ध कराएं जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में थे लेकिन 2005 की सूची से हट गए। बीएलओ को फार्म भरवाकर उसकी रिसिविंग देना भी अनिवार्य किया गया है।
इसके बावजूद शाहगंज नगर पालिका क्षेत्र के अनेक वार्डों में अब तक बीएलओ की पहुंच नहीं हो सकी है। इससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। महिलाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर वे जो कम पढ़ी-लिखी हैं या जिनके घर में पुरुष सदस्य नहीं हैं। कई महिलाएं फार्म भरने में सक्षम नहीं होने के कारण चिंता में हैं, जबकि अंतिम तिथि भी नजदीक आती जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2003 की सूची में नाम होने के बावजूद 2005 की सूची में नाम गायब है, जिससे उन्हें प्रक्रिया को लेकर और अधिक उलझन का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ मोहल्लों में समाजसेवी और जागरूक लोग स्वयं पहल करते हुए लोगों के फार्म भरने में मदद भी कर रहे हैं।
प्रशासन का पक्ष
इस मामले में उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया कि बीएलओ को हर घर तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सुपरवाइजर भी निगरानी में लगे हैं। यदि किसी क्षेत्र में कमी मिलती है तो उसे तत्काल सुधारा जाएगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बीएलओ का सहयोग करें और जिन लोगों को फार्म भरने में दिक्कत हो रही है, उनकी मदद कर फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए प्रशासन और जनता दोनों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।
