November 20, 2025

Jaunpur news यातायात माह में जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 717 वाहनों का चालान, 12 वाहन सीज

Share

यातायात माह में जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 717 वाहनों का चालान, 12 वाहन सीज


जौनपुर। यातायात माह नवंबर 2025 के तहत पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई।

प्रभारी यातायात व यातायात उपनिरीक्षकों की टीम ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों से लेकर आम नागरिकों तक पर बराबर कार्रवाई करते हुए चालान काटा। सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़े कर जाम व दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों के मालिकों को चेतावनी दी गई और नियम न मानने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने, तीन सवारी से परहेज, तेज गति से वाहन न चलाने, काली फिल्म न लगाने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील की गई।

आज की कार्रवाई में कुल 717 वाहनों के चालान किए गए तथा 12 वाहनों को सीज किया गया।

प्रवर्तन की प्रमुख कार्रवाई (20.11.2025):

  • बिना हेलमेट वाहन चलाना: 529
  • बिना सीट बेल्ट: 15
  • तीन सवारी: 43
  • यातायात नियमों का उल्लंघन: 9
  • मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना: 8
  • खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट: 6
  • वाहन में काली फिल्म का प्रयोग: 4
  • बिना डीएल वाहन चलाना: 5
  • प्रेशर हॉर्न का प्रयोग: 2
  • नो पार्किंग: 74
  • अन्य धाराओं में: 22

यातायात विभाग ने जनता से अपील की है कि सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन अवश्य करें।

About Author