सहकारी पी0जी0 कॉलेज मिहरावां जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

Share

आज सहकारी पी0जी0 कॉलेज मिहरावां जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉ0राज बहादुर यादव ने किया विशेष अतिथि के रुप में बोलते हुए कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ0 सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जहां आपके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है तथा आपकी अंतर्निहित शक्तियां प्रकट होती है विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक श्री राजीव कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सामूहिक भावना का विकास होता है एवं भावी जीवन की तैयारी का मार्ग प्रशस्त होता है उप प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया डॉ0मुक्ता राजे ने मुख्य अतिथि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर दीनानाथ सिंह ने स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा परम धर्म है सेवा परमो धर्म: राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्तित्व निर्माण राष्ट्र निर्माण सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के माध्यम से संभव है, गांधी जी के विचारों से हमें सीख लेते हुए राष्ट्रीय एकीकरण की तरफ अग्रसर होना पड़ेगा जल संरक्षण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ0 प्रमोद कुमार सिंह द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ0 आशुतोष गुप्ता द्वारा किया गया तथा मंच संचालन डॉ0 अरविंद सिंह ने किया इस कार्यक्रम में चंद्रेश यादव पत्रकार अमर उजाला सोहन यादव तथा महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 पुष्पा सिंह डॉ0 श्याम नारायण सिंह डॉ0राणा प्रताप सिंह डॉ0 विकास सिंह वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी एन0 एस0 एस0 डॉ0शिव प्रताप सिंह डॉ0 नितेश कुमार यादव पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ0तारकेश्वर सिंह डॉ0 बृजेश कुमार श्रीवास्तव डॉ0 शैलेश कुमार सिंह डॉ0 रविकांत सिंह श्री नीरज कुमार सिंह श्री शैलेश प्रताप सिंह श्री सूरज कुमार गुप्ता श्री अर्जुन यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About Author