Jaunpur news उद्यान विभाग ने 300 किसानों को नि:शुल्क लहसुन बीज वितरित किए, योजनाओं की मिली विस्तृत जानकारी
जौनपुर: उद्यान विभाग ने 300 किसानों को नि:शुल्क लहसुन बीज वितरित किए, योजनाओं की मिली विस्तृत जानकारी
जौनपुर। उद्यान विभाग द्वारा सोमवार को जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 300 किसानों को नि:शुल्क लहसुन बीज वितरित किए गए। यह वितरण एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या ने किसानों को बीज वितरण कर विभागीय पहल की सराहना की।
जनपद के 21 विकास खंडों के किसानों ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया था। बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति को देखते हुए टोकन प्रणाली के माध्यम से बीज वितरण किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने किसानों को विभाग की विभिन्न योजनाओं, जैसे—नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम, ड्रैगन फ्रूट की खेती, मशरूम उत्पादन इकाई स्थापना, लहसुन व प्याज उत्पादन, तथा ‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप’’ माइक्रोइरीगेशन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों से ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम अपनाने की अपील भी की।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता रामसूरत मौर्या ने योगी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि किसानों को बड़े पैमाने पर नि:शुल्क लहसुन बीज उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि श्रीमती मनोरमा मौर्या ने बताया कि हाल ही में उद्यान विभाग द्वारा किसानों को उच्च गुणवत्ता वाला प्याज बीज भी नि:शुल्क दिया गया था, जिसकी बाजार कीमत करीब 2500–3000 रुपये प्रति किलो है। उन्होंने जिले में अधिक लक्ष्य प्राप्त होने के लिए जिला उद्यान अधिकारी के प्रयासों को सराहा।
कार्यक्रम के अंत में जिला उद्यान अधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं दूर-दराज से आए किसानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि किसान पंजीकरण कर आवश्यक अभिलेख जमा करके नि:शुल्क लहसुन बीज प्राप्त कर सकते हैं।
