Jaunpur news पंचहटिया में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, दो गंभीर
पंचहटिया में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, दो गंभीर
Jaunpur news जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में रविवार देर रात लगभग नौ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी दीपक सिंह का 21 वर्षीय पुत्र शशांक सिंह अपने साथियों के साथ किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। उसके साथ प्रियांशु (19) पुत्र सतीश, निवासी सिकरौर, थाना सरायमीर तथा आयुष कुमार (19) पुत्र दीपक यादव, निवासी इटोरी, थाना सरायख्वाजा भी एक ही बाइक पर सवार थे।
बताया जा रहा है कि पंचहटिया से आगे बढ़ते ही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद काफी समय तक सड़क पर पड़े रहने के बावजूद स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
इसी बीच ककोर गहना, थाना सरायख्वाजा निवासी विनायक कुमार मौर्य ने मानवीय पहल करते हुए 108 एंबुलेंस बुलाकर तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान शशांक सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान बताया जा रहा है, जिससे गांव में मातम छा गया है।
दोनों अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
