Jaunpur news डॉक्टर फूलचंद्र कन्नौजिया चौथी बार बने ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष
डॉक्टर फूलचंद्र कन्नौजिया चौथी बार बने ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष
जौनपुर।
Jaunpur news ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को शहर के होटल जे. एम एस. ग्रैंड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश यादव, उपाध्यक्ष संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद, जौनपुर तथा विशिष्ट अतिथि देवेश कुमार यादव, जिला मंत्री रहे। अधिवेशन में सर्वसम्मति से डॉ. फूलचंद्र कन्नौजिया को चौथी बार अध्यक्ष चुना गया। जबकि रामकृष्ण पाल को जिला मंत्री और संजय श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। नई कार्यकारिणी में प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में दुर्गेश तिवारी, संगठन मंत्री मीना रानी, धर्मेंद्र राय, संयुक्त मंत्री अमित सिंह तथा कोषाध्यक्ष सुजीत यादव को चुना गया। संरक्षक आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कृष्ण कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह, कृतिका मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, विपिन यादव, प्रमोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विकास खण्डों के ग्राम विकास अधिकारी और एडीओ आईएसबी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
