November 15, 2025

Jaunpur news दवा माफियाओं पर शासन ने कसा शिकंजा

Share

इंद्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

दवा माफियाओं पर शासन ने कसा शिकंजा

जौनपुर में दूसरे दिन भी हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

पकड़े जाने के ख़ौफ़ से कई दुकानों के गिर गए शटर

कोडिन युक्त कफ सिरप व एनआरएक्स श्रेणी की दवाओँ की बिक्री का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

Jaunpur news जौनपुर। शासन की आंखों में धूल झोंक कर कोडिन युक्त कफ सिरप और एनआरएक्स श्रेणी की दवाओँ की खरीद फरोख्त करने वाले थोक और फुटकर व्यापारियों को अब जिला प्रशासन पूरी तरह से चिन्हित करने में जुट गया है।
प्रदेश आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की अध्यक्षता में गठित स्पेशल टीम के मुखिया जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने शनिवार को ऐसे ही आधा दर्जन नामी गिरामी मेडिकल स्टोर संचालकों के यहां ताबड़तोड़ चेकिंग की। लेकिन कुछ चिन्हित स्थानों पर टीम के पहुंचने से पहले ही संबंधित दुकानों के शटर गिर गए। फिलहाल ऐसे लोगों को टीम ने चिन्हित करते हुए उन्हें अलग से सूचीबद्ध करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएम डॉ दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय की टीम सबसे पहले शहर से सटे चितरसारी स्थित आकाश मेडिकल एजेंसी, शिवम मेडिकल एजेंसी बेगमगंज चुंगी रोड पर अधिकारियों का विशेष जांच दस्ता पहुंचा तो दोनों दुकानों के शटर बंद मिले पूछने पर आसपास के लोगों ने बताया कि सूचना मिलते ही इन दोनों दुकानों के शटर अचानक गिर गए। इसके बाद सचल दस्ता स्टार एंटरप्राइजेज, अकबरी बाजार में पहुंची। यहां घण्टों देर तक अधिकारियों की टीम ने सघन जांच की और फर्म द्वारा अब तक की दवाओं की खरीद और बिक्री बिल का सत्यापन किया।
इसके अलावा शहर के दो अन्य प्रतिष्ठानों पर भी गहराई से छानबीन की गई।
इस संबंध में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 22(1)(डी) के अंतरगत औषधियों की खरीद पर रोक तत्काल प्रभाव से लगाई गई है।
यदि फर्म आदेश का उल्लंघन करती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त फर्म की बिक्री एवं खरीद रिपोर्ट की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
यदि फर्म कोडिन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री करते हुए पाई गई तो संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाक्स
बड़े दवा माफियाओं का फैला है रैकेट
जौनपुर। नकली और अधोमानक दवाओं की खरीद फरोख्त का मुख्य बाजार जौनपुर शहर बनता जा रहा है।
रातों-रात लखपति बनने के चक्कर में यहां के कुछ थोक और फुटकर कारोबारी शासन के निर्देशों का खुलेआम धज्जी उड़ा रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की अध्यक्षता में गठित स्पेशल टीम के मुखिया जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय पिछले दो दिनों से ऐसे दवा माफियाओं की खोजबीन में जुट गए हैं। इस संबंध में पूछने पर जिला औषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि शासन के विशेष निर्देश पर यह जांच पड़ताल की जा रही है।

About Author