November 15, 2025

Jaunpur news यातायात जागरूकता माह: विशेष चेकिंग अभियान में 4447 चालान, 581 वाहन सीज

Share


जौनपुर में यातायात जागरूकता माह: विशेष चेकिंग अभियान में 4447 चालान, 581 वाहन सीज


जौनपुर में यातायात जागरूकता माह नवंबर 2025 के तहत जनपदीय प्रशासन, यातायात पुलिस और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिलेभर में दो शिफ्टों में आठ घंटे का विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में डग्गामार वाहन, ओवरलोड वाहन, जातिसूचक शब्द लिखे वाहन, नाबालिग वाहन चालक, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और मानक के अनुरूप नंबर प्लेट न लगाने जैसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में हुए इस अभियान में कुल 4447 चालान जारी किए गए, जबकि 581 वाहनों को सीज किया गया।

अभियान के दौरान जनपद के प्रमुख चौराहों और बाजारों में सघन चेकिंग की गई तथा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा को मज़बूत करने के क्रम में ब्लैक स्पॉट्स पर रिफ्लेक्टर, चेतावनी बोर्ड, “नो-पार्किंग”, “भारी वाहन प्रवेश वर्जित”, “गति सीमा का पालन करें” जैसे संकेतक भी लगाए गए।

अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाही:

  1. अवैध बसों व अन्य वाहनों के चालान – 580
  2. अवैध बसों व अन्य वाहनों के सीज – 211
  3. ओवरलोड वाहनों के चालान – 248
  4. ओवरलोड वाहनों के सीज – 106
  5. काली फिल्म/हूटर लगे वाहनों के चालान – 224
  6. काली फिल्म/हूटर लगे वाहनों के सीज – 12
  7. ऐसे वाहनों से काली फिल्म/हूटर हटवाए गए – 279
  8. जातिसूचक/भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों के चालान – 724
  9. जातिसूचक/भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों के सीज – 35
  10. बिना वैध कागजात वाले वाहनों के चालान – 2671
  11. बिना वैध कागजात वाले वाहनों के सीज – 217

इस विशेष अभियान का उद्देश्य जनपद में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करना रहा।

मीडिया सेल
जनपद जौनपुर

About Author