Jaunpur news खेतासराय में सबसे अधिक 157 वाहनों का चालान, 13 वाहन सीज
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
खेतासराय में सबसे अधिक 157 वाहनों का चालान, 13 वाहन सीज
एसपी के निर्देश पर जिले भर में पुलिस ने पूरे दिन वाहनों की किया जबरदस्त चेकिंग
बिना फिटनेस, परमिट, बीमा के चलते हुए पाई गई कई कमर्शियल गाड़ियां
जौनपुर।
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ के निर्देश पर जिले की पुलिस टीम ने शनिवार को पूरे जिले में दो पहिया, चार पहिया वाहनों के खिलाफ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना फिटनेस, परमिट और इंश्योरेंस के चलने वाले कामर्शियल वाहन पुलिस के खासतौर पर निशाने पर रहे। पुलिस ने वाहनों पर काली फिल्म और हूटर लगाकर चलने वालों को भी नहीं बक्शा।
सबसे अधिक खेतासराय पुलिस टीम ने 157 वाहनों का चालान किया। बिना प्रपत्र पूर्ण के मिले 13 वाहनों को सीज कर दिया। इनमें एक नाबालिक युवक द्वारा बाइक चलाने पर उसके भी वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है।
खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा आधा दर्जन उप निरीक्षक और कांस्टेबल के साथ पूरे दिन कस्बा के मुख्य चौराहा और सभी संवेदनशील इलाकों में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस के इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान उनके निशाने पर लग्जरी गाड़ियां विशेष तौर पर रही। थाना प्रभारी का कहना है कि यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है । लिहाजा दिल्ली में हुए ब्लास्ट के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दो ऐसी स्कूल बसों को सीज करने की प्रक्रिया पूर्ण की है। जो स्कूली बच्चों को ले जा रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित मानक के अनुसार बस का रंग पीले कलर में नहीं था। त बस की खिड़की पर बच्चों की सुरक्षा के लिए जाली नहीं लगी थी। चालक परिचालक स्कूल ड्रेस में नहीं थे।
पुलिस टीम ने गुरैनी स्थित एक स्कूल के बच्चों को ले जाने के लिए संचालित एक बस को सीज किया हैं।
जिसका इंश्योरेंस पॉलिसी दो फरवरी वर्ष 2022 में खत्म हो चुका है। इस स्कूल बस का परमिट भी 24 अप्रैल 2022 में समाप्त हो चुका है।
सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई जौनपुर शाहगंज नेशनल हाईवे पर बिना फिटनेस, परमिट और बीमा के यात्रियों को ढोने वाले प्राइवेट बसों के खिलाफ पुलिस टीम ने आज की है। छह ऐसी गाड़ियों का पुलिस ने करवाई किया है जिनका सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में टैक्स भी लंबे समय से जमा नहीं हुआ है।
खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के साथ इस अभियान में उपनिरीक्षक भोलानाथ सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद यादव , उपनिरीक्षक लल्लू सिंह, उप निरीक्षक अशोक वर्मा , उप निरीक्षक कपिल देव के साथ हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, आशुतोष तिवारी, अंबिका यादव, सलीम खान अन्य शामिल रहे।

बाक्स
मानक के विपरीत नहीं चलेंगी एक भी गाड़ियां
खेतासराय। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को हुई चेकिंग अभियान का असर खेतासना क्षेत्र के मानी कला, गुरैनी,जमदहाँ, जयंगहाँ में भी पूरे दिन देखा गया।
खेतासराय कस्बा में चलाये गए अभियान के चलते लोग गांव की पगडंडी और पतले रास्ते से होकर निकलने के चक्कर में थे लेकिन वहां भी मौजूद पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर ऐसे सभी वाहनों को खिलाफ सख्त कार्रवाई किया गया। खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों का प्रपत्र हर हाल में पूर्ण करना होगा। बिना फिटनेस , परमिट के कोई भी कामर्शियल वाहन नहीं चलेंगे।
बाक्स
नाबालिक का वाहन सीज
खेतासराय। खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी अभिभावकों से अपील किया है कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए कतई न दे। इससे उनकी जान को खतरा होता है साथ ही वाहन भी सीज किये जा सकते हैं। पुलिस ने शाहगंज कोतवाली अंतर्गत मियांपुर बकुची निवासी एक नाबालिक
अंकित राजभर पुत्र लालचन्द की बाइक को आज सीज कर दिया। बिना कागज के यह नाबालिक युवक बाइक चलाते हुए पुलिस चेकिंग के दौरान आज मिला।
पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भोलानाथ सिंह, प्रमोद यादव , लल्लू सिंह, अशोक वर्मा , उप निरीक्षक कपिल देव के साथ हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, आशुतोष तिवारी, अंबिका यादव, सलीम खान अन्य मौजूद रहे।
