Jaunpur news लेखपालों ने मांग को लेकर किया प्रदर्शन
इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
लेखपालों ने मांग को लेकर किया प्रदर्शन
आठ सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा
शाहगंज, जौनपुर।
Jaunpur news उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के शाहगंज तहसील इकाई के अध्यक्ष विकास सिंह, मंत्री विवेक सिंह के नेतृत्व में
शनिवार को लेखपालों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार आवाज बुलंद की। बाद में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित आठ सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव को सौंपा । जिसे उन्होंने हर संभव शासन स्तर पर भेजने का भरोसा दिया।
ज्ञापन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारी ने
पत्रक में कहा गया है कि काफी समय से भत्ते आदि बढाये जाने की मांग करते चले आ रहे लेखपालों का गुस्सा शनिवार को फुट पड़ा।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए लेखपालों ने सम्पूर्ण समाधान का बहिष्कार किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा।
धरने का नेतृत्व करते हुए लेखपाल संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश के लेखपालों की महत्वपूर्ण मांगे पिछले नौ वर्षों से लंबित होने के कारण विभागीय कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। शिक्षण योग्यता में संशोधन, पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन संबंधी समस्याएँ, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों का सृजन—इन सभी बिंदुओं पर शासन स्तर पर सहमति बनने के बावजूद अब तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी है। पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि
लेखपाल संगठन के अनुसार स्टेशनरी भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये मासिक करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन/मोटरसाइकिल भत्ता अनुमन्य किए जाने तथा विशेष वेतन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह किए जाने की मांग वर्षों से लंबित है।
बाक्स
इन मांगों पर लंबे समय से चल रहा है आंदोलन
शाहगंज। शाहगंज लेखपाल संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग 3000 लेखपाल अपने परिवार से 500 से 1000 किलोमीटर दूर भय, तनाव और असुविधा के बीच सेवाएँ दे रहे हैं। 23 अगस्त 2018 के शासनादेश के अनुसार अंतर्मंडलीय स्थानांतरण हेतु परिषद द्वारा ऑनलाइन आवेदन तो मंगाए गए। लेकिन सूची आज तक जारी नहीं की गई, जबकि अन्य विभागों में हजारों कर्मचारियों के स्थानांतरण पूरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दो जुलाई 2025 तथा तीन सितंबर 2025 को दिए गए निर्देशों के बावजूद राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति हेतु चयन वर्ष 2025–26 की डीपीसी अभी तक नहीं हो सकी है। जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है।
बाक्स
इन्होंने बुलंद की आवाज
शाहगंज। तहसील मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ लेखपाल अमरजीत बिंद, सत्येंद्र यादव, ऋतुराज चौधरी, ज्योति तिवारी, राहुल मौर्य, विवेक सिंह ठाकुर ,रविकांत मौर्य, कुसुम सक्सेना, मनीष श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव ,अभिषेक सिंह ,रामविलास मौर्य, राहुल बिन्द, नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।
