Jaunpur news बिहार में शानदार जीत पर भाजपाइयों ने फोड़े पटाखे, बांटी मिठाइयां
बिहार में शानदार जीत पर भाजपाइयों ने फोड़े पटाखे, बांटी मिठाइयां
2027 का आगाज है बिहार चुनाव परिणाम: डॉ अजय
जलालपुर , जौनपुर ।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचण्ड जीत की खुशी में शुक्रवार को जलालपुर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर, मिठाई बांट कर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।
यहां उपस्थित भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाते हुए व गगनभेदी नारो के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
बाद में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास की नीति एवं नीतीश कुमार के सुशासन की जीत है। आने वाले आगामी 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी यही दृश्य दोहराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज बिहार चुनाव परिणामों के बाद भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़े दल के रूप में जीत मिलने एवं एनडीए के प्रचण्ड विजय के खुशी है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला मंत्री राजेश सोनकर, जटाशंकर सिंह, रणविजय सिंह, अनिल सिंह, श्रवण गुप्ता, गुरुचरण सोनकर, धीरेन्द्र सिंह मिंटू, विपिन मिश्रा, विकाश पाल, सौरभ गुप्ता, किशन सिंह, सुरेश जायसवाल, संजय सिंह, रजनीश सिंह अन्य उपस्थित रहे।
